ChandraInstituteNotes.in

ChandraInstituteNotes.In

Comment Policy

Comment Policy 

प्रिय पाठकों Comment एक ऐसा माध्यम है जिसकी सहायता से आप अपने प्रश्नों, विचारों, सुझाओं और करियर से जुड़ी जानकारी को साझा कर सकते अथवा पूछा सकते है और अपनी राय को शेयर कर सकते हैं |

जब भी आप कमैंट्स में लिखें इस बात का ध्यान दें कि अपनी बातों से किसी को चोट ना पहुचायें इसलिए जो भी कमेंट करेंगे अनुशासन में रहकर और अपनी जिम्मेदारियों को समझ कर बिना किसी अभद्र भाषा का प्रयोग किए अपने विचारों, प्रश्नो को लिखें। हम Comment Policy के अनुसार ही आपके कमेंट नियंत्रित करने का प्रयास करते हैं और यदि आप Comment Policy का पालन नहीं करेंगे तो आपका कमेंट भी हटाया जायेगा और इस गलती को बार-बार करने पर आपका IP Address और ईमेल आईडी को ब्लॉक कर दिया जायेगा, इसकी सूचना भी आपको नहीं दी जाएगी।

कमेंट में कभी भी अपनी कोई निजी जानकारी नहीं लिखें जैसे बैंक एकाउंट की जानकारी, पता, पैनकार्ड, आधारकार्ड, email और पासवर्ड, एटीएम पिन अथवा कोई भी गोपनीय जानकारी। यदि है तो उसे हम डिलीट कर देंगे लेकिन आप एक बार इसकी सूचना अवश्य दें जिससे उसे जल्द से जल्द हटाया जा सके।

दोस्तों आप से अनुरोध है कि आप संबंधित विषय से ही प्रश्न करें।आईये जानते है आपको किन किन बातों का ध्यान रखना है-

कमेंट करने के नियम –

1. अपना नाम सही से लिखें जैसे नाम फिर पूरा नाम।

2. अपना एक्टिव eamil का प्रयोग करना है जिससे कोई भी सूचना आपको तुरंत मिल जाएं।

3. आप किसी भी कमेंट में गाली गलौज अथवा ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं करेंगे। अपने चरित्र को हमेंशा अच्छा बना कर रखें वही आपके भविष्य में भी काम आएगा।

4. कमेंट में किसी प्रकार का लिंक ना दें ना ही ब्लॉग या वेबसाइट या सोशल मीडिया की जानकारी अन्यथा डिलीट कर दिया जायेगा और आपको ब्लॉक कर दिया जायेगा।

हमारे अधिकारों के बारे में-

1. आपके किसी भी कमेंट को edit करनेा हो, हटाना हो या डिलीट करना हो यह अधिकार हमारे पास सुरक्षित है।

2. Chandra Institute Notes के पास किसी की भी कमेंट को स्वीकार अथवा अस्वीकार करने का अधिकार संरक्षित है।

3. यदि आपको करियर से जुड़ी जानकरी, सुझाव, सहायता चाहिए तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं।

सम्पर्क – Form भरें या 

Email :- [email protected]