PM Narendra Modi Biography in Hindi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कौन नहीं जनता। आज के लेख में नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय, जीवनी, पूरा नाम, जन्म, गोत्र, आयु, कहां से है, मां, भाई, परिवार, योजना, समाचार, निबंध, नंबर, उपलब्धियां, काम, भाषण (Narendra modi Biography in Hindi, Mother, Age, Birth Date, Latest News, Brother, Family, Caste, Yojana, Essay, Awards and Achievements) के बारे में विस्तार से वर्णन किया गया है।
भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ऐसी सख्शियत है, जोकि देश हो या विदेश सभी जगह प्रसिद्ध हैं. पीएम मोदी जी हमारे देश के 15 वें प्रधानमंत्री के रूप में कार्यरत है. सन 2014 और फिर 2019 के आम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर मोदी जी की जीत ऐतिहासिक है. यही से पुरे देश में मोदी लहर सी आ गई है, भारतीय लोगों ने मोदी जी पर पूर्ण विश्वास रखा है कि वो उन्हें उज्जवल भविष्य देंगें हालांकि ये कुछ हद तक सही भी है. वही स्वतंत्रता के बाद ऐसी जीत हासिल करने वाले ये भारत के पहले प्रधानमंत्री बने है. जो लगातार दूसरी बार मोदी जी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में है. प्रधानमंत्री बनने से पहले मोदी जी ने विकास के लिये अथक प्रयास किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे मित्र अमित शाह है जो कि वर्तमान में भारत के गृहमंत्री है। नरेंद्र मोदी कई बार विवादों में भी रहें और मोदी जी के बारे में कई जानकारियां दी गयी है आईये अब जानते है नरेंद्र मोदी की जीवनी।
नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय (Narendra Modi Biography in Hindi)
पूरा नाम (Full Name)- नरेंद्र दामोदरदास मोदी
अन्य नाम (Other Name)- मोदी जी, नमोपि पिता का नाम (Father’s) – दामोदरदास माता का नाम (Mother’s) – हीरा बेन मोदी पेशा (Profession) – राजनेता जन्म तिथि (Birth Date) 17 सितंबर, 1950 उम्र (Age) – 68 साल जन्म स्थान (Birth Place)- वडनगर, बॉम्बे स्टेट (वर्तमान में गुजरात), भारत राष्ट्रीयता (Nationality) – भारतीय राजनीतिक पार्टी (Political Party) – भारतीय जनता पार्टी गृहनगर (Hometown) – वडनगर, गुजरात, भारत धर्म (Religion) – हिन्दू जाति (Caste) – मोध घांची (ओबीसी) ब्लड ग्रुप (Blood Group) A+ वर्तमान पता (Address) – 7 रेस कोर्स रोड, नई दिल्ली वैवाहिक स्थिति (Marital Status) – विवाहित राशि (Zodiac Sign / Sun Sign) – कन्या कद (Height) – 5 फुट 7 इंच वजन (Weight) – 75 किलोग्राम आंखों का रंग (Eye Colour) – काला बालों का रंग (Hair Colour) – सफ़ेद शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) – पोलिटिकल साइंस में बीए एवं एमए भारत के प्रधानमंत्री के रूप में वेतन (Salary) – 1 लाख 60 हजार रूपये प्रति माह और साथ ही अन्य भत्ता नेट वर्थ (Net Worth) – 2.28 करोड़ रूपये कार संग्रह (Car Collection) – इनके नाम पर कोई कार रजिस्टर नहीं है |
प्रधानमंत्री मोदी